इस कंपनी के निवेशक हुए कंगाल, 490 रुपए से गिरकर 4 रुपए पर आ गया भाव

फ्यूलर लाइफाइस्टाइल फैशंस लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है। 11 जुलाई 2023 को कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज…

Future Lifestyle Fashions Ltd | Sach Bedhadak

फ्यूलर लाइफाइस्टाइल फैशंस लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है। 11 जुलाई 2023 को कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1.05% की गिरावट के साथ 4.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि इस कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए निवेशक करने वाले निवेशक कंगाल हो गए है। इस कंपनी का शेयर 490 रुपए से गिरकर 4 रुपए पर आ गया है। अप्रैल 2019 में यह स्टॉक 490 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था। पिछले 5 सालों में यह शेयर 98.78% तक गिर चुका है।

यह खबर भी पढ़ें:-903 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बने कंपनी के शेयर, 20% तेजी के साथ लगा अपर सर्किट

image 34 | Sach Bedhadak

1 साल में आई 75 फीसदी की गिरावट
फ्यूलर लाइफाइस्टाइल फैशंस लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में लगभग 75 फीसदी की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। YTD पर इस साल यह शेयर 52.94% फीसदी तक गिर चुका है। इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को कंगाल बना दिया है। महीनेभर में 1.03 फीसदी और 6 महीनों में 42.51 फीसदी तक गिर चुका है।

image 35 | Sach Bedhadak

कंपनी पर है करोड़ों रुपए का कर्जा

फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस लिमिटेड के अनुसार मौजूदा कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत अभी तक 17 लेंडर्स के 3,477.278 करोड़ रुपये के दावे मिले हैं। कंपनी ने कहा है कि कैटालिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड 600.40 करोड़ रुपये के साथ प्रमुख लेंडर्स के रूप में उभरी है। कर्ज के दबाव से फ्यूचर समूह के लिए गठित लेंडर्स की समिति (सीओसी) में वोटिंग साझेदारी है।

इसके बाद 476.59 करोड़ रुपए और 444.76 करोड़ रुपए की कर्जा रकम के साथ एसबीआई और सेंटबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (डिबेंचर ट्रस्टी) का स्थान है। सीओसी में एसबीआई की वोटिंग साझेदारी 13.86 फीसदी और सेंटबैंक फाइनेंशियल की 12.93 फीसदी है। इसके अतिरिक्त सेंटबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (डिबेंचर ट्रस्टी) का 38.50 करोड़ रुपये का कर्ज है।

FLF 02 | Sach Bedhadak

जानिए क्या काम करती है कंपनी?
फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन भारत के कुछ सबसे लोकप्रिय लाइफस्टाइल रिटेल गंतव्यों जैसे सेंट्रल, ब्रांड फैक्ट्री और प्लैनेट स्पोर्ट्स और 20 से अधिक घरेलू और वैश्विक फैशन ब्रांडों को एकीकृत करके भारतीय लाइफस्टाइल फैशन व्यवसाय के लिए रुझान निर्धारित करता है। प्रतिभाशाली व्यावसायिक पेशेवरों, फैशन डिजाइनरों और उद्यमियों की एक टीम के साथ कंपनी का लक्ष्य भारतीय ग्राहकों को आधुनिक और पारंपरिक फैशन का एक आदर्श मिश्रण प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *