लंदन – पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस (Corona Virus) कहां से आया, ये अब तक नहीं पता है। लेकिन लगातार दावा किया जाता रहा है कि ये चीन के वुहान शहर की वायरस लैबोरेट्री से लीक हुआ है और पूरी दुनिया में तबाही के लिए चीन जिम्मेदार है। अब कहा जा रहा है कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख भी इस दावे पर विश्वास कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख मानते हैं कि कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर के एक लैब से एक हादसे के बाद लीक हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र ने रविवार को बताया कि टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने एक वरिष्ठ यूरोपीयाई नेता से कहा है कि वह मानते हैं कि हो सकता है कि वायरस वुहान की एक सीक्रेट लैब से लीक हो गया था। संभव है कि कोरोना की उत्पत्ति को लेकर वुहान लैब की थ्योरी ही सही हो। डब्ल्यूएचओ ने पहले कहा था कि वायरस की उत्पत्ति को लेकर किसी भी थ्योरी को नकारा नहीं जा सकता। कोरोना वायरस वुहान शहर से फैला था और इसने वहां बड़ी तबाही मचाई थी।
पश्चिमी देशों की सीक्रेट सर्विस कोरोना वायरस को वुहान से फैलने का आरोप लगाती रही हैं। एजेंसियों के मुताबिक चीन की सीक्रेट लैब में 1600 किमी दूर रहने वाले चमगादड़ों में पाए जाने वाले वायरस पर अध्ययन चल रहा था। संदेह है कि इन गुफाओं से ही कोविड की उत्पत्ति हुई हो। डॉक्टर टेड्रोस की निजी बातचीत की खबर तब सामने आई है जब दुनिया भर में इस वायरस से 1.8 करोड़ लोगों की मौत हुई है।
चीन वायरस लीक को शुरुआत से ही साजिश बताता रहा है। हलांकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति उन लोगों में से थे जो सीधे तौर पर चीन को कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार मानते थे। डॉक्टर टेड्रोस ने हालांकि इसी महीने कहा था कि उनके पास अभी भी कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर कोई जवाब नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस वायरस की उत्पत्ति को समझना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसे किसी भी महामारी को रोका जा सके। हम इस वायरस की उत्पत्ति से जुड़े हर परिकल्पना पर ध्यान देंगे, लेकिन बिना किसी सबूत के कोई निर्णय नहीं लेंगे।
(Also Read-पाकिस्तानी मंत्री का दावा: तानाशाह बनना चाहते थे इमरान)