इजराइल में गुरूवार रात को एक बड़ा हादसा है। एक बार फिर इजराइल पर आंतकी हमला हुआ है। जहां तेल अवीव के मार्केट में देर रात फायरिंग हो गई। यहां डीजेनगोफ स्ट्रीट पर एक भीड़- भाड़ वाले रेस्टोरेंट में कुछ आतंकियों ने गोलीबारी की। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है। और 10 लोग घायल हो गए जिनमें 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद इजराइल की पुलिस ने संदिग्ध हमलावर की तस्वीर भी जारी की है। हमले के बाद इस हमलावर की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने हमलावर तस्वीर जारी करते हुए कहा कि हमलवार को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
इसको लेकर पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। जांच में सामने आया कि जिस स्थान पर गोलीबारी हुई वहां कई बार और रेस्टोरेंट हैं। हमले के तुरंत बाद ही इजराइल की डिफेंस टीम भी एक्टिव मोड पर आ गई है। वहीं तेल अवीव में इंटेलिजेंस एजेंसियां भी मामले पर नजर रखी हुई हैं।
घटना को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि “हमलावर कहीं भी हो, हम उसे पकड़ लेंगे”। उन्होंने कहा कि “पुलिस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी का पीछा कर रही है।”
आपको बता दें इजराइल में पिछले 2 सप्ताह में यह चौथा आतंकी हमला है। इस हमले को लेकर आतंकी संगठन हमास ने तारीफ की है, लेकिन फिलहाल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस गोलीबारी में रेस्टोरेंट के सामान तीतर-बितर हो गए है। वहीं कुछ महिलाओं को भी चोंटे आई है।