जानिए कौन है डॉ महरीन काजी, जिनसे दूसरी शादी करने जा रहे हैं IAS अतहर आमिर।
IAS अतहर आमिर एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। IAS अतहर आमिर ने श्रीनगर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी से सगाई की है।
IAS अतहर आमिर श्रीनगर स्मार्ट सिटी के CEO हैं। अतहर के अलावा उनकी मंगेतर महरीन भी सगाई की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
IAS अतहर आमिर की मंगेतर महरीन काजी इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में कार्यरत हैं। मेडिकल फील्ड के अलावा वह फैशन इंडस्ट्री में भी सक्रिय है।
इंस्टाग्राम पर महरीन के ढ़ाई लाख के करीब फॉलोअर्स हैं। साथ ही डॉक्टर महरीन खुद को 'सपने देखने वाली' और 'लक्ष्य हासिल करने वाली' बताती हैं।
डॉ मेहरीन ने ब्रिटेन और जर्मनी में पढ़ाई की है, जिसमें पंजाब के फरीदकोट और दिल्ली में अंबेडकर यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
महरीन मेडिसिन में एमडी हैं और कथित तौर पर वह अतहर को काफी समय से डेट कर रही हैं।