शाहपुरा स्थित त्रिवेणी धाम के दर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भगवान ठाकुर जी व संत बाबा नारायण दास जी महाराज की चरण पादुकाओं को वंदन कर आशीष लिया।
सकराय धाम स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शीश नवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान भगवान शंकर का दुग्धाभिषेक कर उनसे कांग्रेस के कुराज को खत्म कर भाजपा का सुराज लाने की प्रार्थना की।
वसुंधरा ने अरावली की गगनचुंबी पहाड़ियों में विराजमान शाकम्भरी माताजी मंदिर में ढोक लगाकर 51 पंडितों के सान्निध्य में विधिवत् मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। मैंने दिवाली से पहले 9 दुर्गा मंदिरों में दर्शन करने का लक्ष्य रखा था जो आज पूरा हुआ है।
आमेर में भगवान अंबिकेश्वर शिव मंदिर में भी शीश नवाया तथा नीलकंठ से सृष्टि के कल्याण की प्रार्थना की।
आमेर स्थित शिला माता मंदिर पहुंचकर मैया रानी के दर्शन किए तथा सभी के लिए स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की मंगल कामना की।
करणीमाता, गुरु जम्भेश्वर, भगवान लक्ष्मीनाथ, नागणेचीजी माता, गढ़ गणेश जी का आशीर्वाद और बीकानेर वासियों का प्यार मेरे लिए हमेशा सहेज कर रखे जाने वाले किसी अनमोल उपहार से कम नहीं है।
बीकानेर के प्रसिद्ध नागणेची माता मंदिर में दर्शन करके मैया रानी की पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। ।। जय मां नागणेच्या ।।
बिश्नोई समाज की श्रद्धा और आस्था के केंद्र गुरु जम्भेश्वर जी के मुक्ति स्थल मुकाम धाम पहुंचकर इस पावन भूमि को वंदन किया।