मारुति अपनी नई कार मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) 15 अप्रैल तक लॉन्च कर सकता है। यह बेलेनो हैचबैक पर बेस्ड होगी ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी। इस बीच टोयोटा ने भी फ्रोंक्स को टक्कर देने के लिए कमर कस ली है। 

टोयोटा भी अपनी नई कार Taisor नाम से एक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह कार साल 2023 के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें टोयोटा की डिजाइन फिलोसफी से मेल रखने वाले फ्रंट डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा।

ग्रैंड विटारा जेसा फ्रंट डिजाइन टोयोटो Taisor में देखने को मिलेगा। टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर की याद दिला सकता है। इसमें एक क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-स्टाइल DRL होगा।

टोयोटा Taisor में ब्लैक-आउट ग्रिल, स्किड प्लेट्स, ORVMs, रूफ रेल्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ व्हील आर्च और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स होंगे. पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और रूफ माउंटेड स्पॉइलर होगा।

Taisor में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स जैसा ही रखा जाएगा। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, हेड-अप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीरियरिंग व्हील, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा।

इसके अलावा Taisor में फ्लोटिंग-टाइप 9.0-इंच टचस्क्रीन दिया जाएगा। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 6 एयरबैग्स दिए जाएंगे और 360 डिग्री व्यू कैमरे जैसे फीचर्स होंगे। फ्रोंक्स की तरह Taisor में भी दो इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

Taisor में 1.0-लीटर 'बूस्टरजेट' टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 99hp की पावर और 147Nm टॉर्क देता है। वहीं दूसरा इंजन 1.2-लीटर 'DualJet'पेट्रोल होगा, जो 89hp की पावर और 113Nm टॉर्क देगा। 

टोयोटा Taisor में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। भारत में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के आधिकारिक लॉन्च के बाद टोयोटा Taisor एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा।

टोयोटा Taisor कंपनी की टोयोटा Glanza कूप-एसयूवी से भी ज्यादा प्रीमियम होगी। ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार, टोयोटा Taisor की कीमत लगभग 7.5 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।