फिटकरी का प्रयोग आपकी स्किन को नई ग्लो देकर उसे फिर से जवान, आकर्षक और सुन्दर बना सकता है।
यदि चेहरे पर एक्ने हैं या बॉडी पर फोड़े-फुंसियां हो रही है तो पानी में फिटकरी का चूर्ण मिलाकर नहाने से सही होगा।
पिंपल्स होने पर गीले चेहरे पर दिन में तीन बार फिटकरी लगाने से पिंपल्स सही हो जाते हैं।
फिटकरी के चूर्ण में जैतून का तेल मिक्स कर उससे चेहरे पर मसाज करें। इससे डार्क स्पॉट्स दूर होंगे।
फिटकरी के चूर्ण को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से बेजान स्किन में नई जान आ जाती है।
मुल्तानी मिट्टी और फिटकरी के चूर्ण को गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से रंग गोरा होता है।
फिटकरी को कई अन्य प्रकार से भी उपयोग लिया जा सकता है और स्किन प्रॉब्लम्स को दूर किया जा सकता है।