Terrain Map

बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल ने भी होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया। उन्होंने होली पार्टी में दोस्तों के साथ मिलकर जमकर मस्ती की है। 

Terrain Map

सोशल मीडिया पर अब शहनाज गिल की होली पार्टी की फोटोज जमकर वायरल हो रही है। जिसमें रंगों से रंगी हुईं शहनाज बेहद बिंदास अंदाज में नजर आ रही है। 

Terrain Map

होली पार्टी में शहनाज गिल ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और पजामा पहने हुए है। इस ऑउटफिट में एक्ट्रेस बेहद ही क्यूट लग रही हैं।

Terrain Map

शहनाज गिल ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''रंग भरी होलीखुशियों वाली होली, मेरी तुम्हारी सबकी है, हैप्पी होली''।

Terrain Map

शहनाज गिल ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''रंग भरी होलीखुशियों वाली होली, मेरी तुम्हारी सबकी है, हैप्पी होली''।

Snapinsta.app_334581716_1627932130966823_4923907609519900936_n

Snapinsta.app_334581716_1627932130966823_4923907609519900936_n

Terrain Map

इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल के लाखों फॉलोअर्स है, फैंस उनकी तस्वीरों को खूब पसंद करते है और जमकर लाइक और कमेंट करते है। 

Terrain Map

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाली है।

Terrain Map

इस ऑउटफिट में एक्ट्रेस पंजाबी लुक में नजर आ रही है। शहनाज इस फोटो में चाय पीते हुए दिखाई आ रही है।