Royal Enfield ने भारतीय बाजार में 2023 इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की लेटेस्ट तस्वीरों ने फैंस के होश उड़ा दिए है। 

Royal Enfield की इंटरसेप्टर 650 चार कलर विकल्प में पेश होगी, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को 2 नए कलर में पेश किया जायेगा। इस बाइक की तस्वीरें फैंस का ध्यान अपनी तरफ खिंच रही है। 

Royal Enfield की 2023 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 3.19 लाख रुपए शुरू होती है। वहीं इंटरसेप्टर 650 की कीमत 3.03 लाख रुपए से शुरू होती है। 

हालांकि रॉयल एनफील्ड के दोनों मॉडल की कीमत की बुकिंग शुरु हो चुकी हैं। इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहक आधिकारिक डीलर और ऑनलाइन तरीके से बुक करवा सकते है। 

Royal Enfield की इंटरसेप्टर 650 चार नए कलर में उपलब्ध होगी, जिसमें दो ब्लैक-आउट वैरिएंट- ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू शामिल हैं। 

Royal Enfield की कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी 2 नए कलर में उपलब्ध होगी, जिसमें ब्लैक आउट वैरिएंट और एपेक्स ग्रे मिलते है। फैंस इस बाइक को इंटरनेट पर जमकर सर्च कर रहे है। 

Royal Enfield के दोनों मॉडल सुपर मेटोरसे लिए गए नए स्विच गियर से लैंस हैं। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर हैं। इसके साथ इस बाइक में SUV पार्टस् देखने को मिलते है। 

भारत में रॉयल एनफील्ड के लाखों दीवाने है, फैंस नई रॉयल एनफील्ड की बाइक को खूब पसंद कर रहे है।