इन दिनों मोबाइल कंपनियां कोशिश करती हैं कि वे अपने स्मार्टफोन में ज्यादा से ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स दें।
कई बार यह फीचर्स बहुत ज्यादा यूजफुल होते हैं और यूजर्स को पसंद भी आते हैं।
गलती से कंपनियां कई बार ऐसे फीचर्स भी दे देती हैं जो दिक्कतों का कारण बन जाते हैं।
OnePlus 8Pro स्मार्टफोन में एक बार ऐसा फीचर दिया गया था कि उससे कपड़ों के पार देखा जा
सकता था।
ऐसा जान-बूझकर नहीं किया गया था वरन गलती से हुआ था और रिव्यू के दौरान इसका पता लगा।
इस फिल्टर को मोनोक्रोम नाम दिया गया था और इसे आदमी को बिना कपड़ों के दिखाता था।
गलती का पता लगते ही कंपनी ने तुरंत नया अपडेट जारी किया और यूजर्स से इंस्टॉल करने की अपील की।
स्मार्टफोन यूजर्स ने तुरंत ही अपडेट इंस्टॉल किया जिसके बाद इस आफत से छुटकारा मिला।