6 महीने बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ के द्वार खुलने जा रहे हैं। ऐसे में आपके दर्शन को आसान बनाने के लिए IRCTC एक शानदार सुविधा लेकर आया है।
आपको बता दे कि इस साल केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार ने इस सुविधा की जिम्मेदारी IRCTC को दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्विस का ट्रायल 31 मार्च को पूरा हो चुका है और 1 अप्रैल से इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
अगर आप भी इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए (IRCTC) की हेलीयात्रा की वेबसाइट पर जाएं।
याद रहे इसकी सर्विस से पहले आपको उतराखंड टूरिज्म बोर्ड के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आपको बता दें कि, पिछले साल करीब 2,500 लोगों ने हेलीकॉप्टर सर्विस ली थी।
रजिस्ट्रेशन के लिए आप व्हाट्सएप सेवा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस YATRA लिख कर इस मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजना है 8394833833।
साथ ही अगर खराब मौसम होने के कारण यात्रा रद्द हो जाती है तो आपको हेलीकॉप्टर सर्विस का 75% पैसा वापिस भी मिलेगा।
यूकाडा के सीईओ का कहना है कि, अगर कोई यात्री यात्रा शुरू होने से 1 घंटा पहले लोकेशन पर नहीं पहुंचेगा तो कोई भी रिफंड नहीं मिलेगा।