गोल्डन गर्ल Neha Malik ने डीपनेक ब्लाउज पहन कराए हुस्न के दीदार।
गोल्डन लहंगे और डीपनेक ब्लाउज में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं नेहा मलिक।
दिवाली पार्टी लुक में हल्का मेकअप नेहा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
माथे का गोल्डन टीका, गले में नेकलेस नेहा की खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं।
कानों में लंबे गोल्डन झुमके और खुले बाल नेहा को और ज्यादा बोल्ड बना रहे हैं।
Neha Malik के इस गॉर्जियस फोटोशूट से उनके फैंस नजर नहीं हटा पा रहे हैं।
अभिनेत्री अलग-अलग एंगल से पोज देकर फैंस के दिनों पर कहर ढहा रही हैं।
नेहा मलिक ने ड्रेस के साथ चूड़िया भी गोल्डन कलर की कैरी की हैं।
अभिऩेत्री की ये फोटोज उनके फैंस को विजुअल ट्रीट दे रही हैं।