इंटली की पोपुलर कार निर्माता कंपनी मासेराती ने भारतीय बाजार में अपनी पावरफुल सुपरकार Maserati MC20 को लॉन्च कर दिया है।

ग्लेमर लुक और पावरफुल इंजन के साथ इस लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 3.69 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरु होती है।

मासेराती विश्व में अपनी शानदार स्पोर्ट कारों के लिए पोपुलर है और ये लग्जरी कार Ferrari,   Porsche, Lamborghini जैसे ब्रांड्स को टक्कर देगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की पहली डिलीवरी मई महीने में हो सकती है।

कहा जा रहा है कि यह कार सिर्फ 2.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

कहा जा रहा है कि यह कार सिर्फ 2.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Maserati MC20 इस कार में 3.0 लीटर की क्षमता का पावरफुल ट्वीन- टर्बोचार्ज वी6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। 

Maserati MC20 इस लग्जरी कार में 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले- 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।