White Scribbled Underline

गर्मियों का मौसम मतलब चुभने और जलने वाली धूप। इस चिलचिलाती धूप के कारण आपको सनबर्न और टैनिंग का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, सूरज की रोशनी से आपको केवल सन बर्न ही नहीं सन पॉइजनिंग भी हो सकती है।

White Scribbled Underline

कई लोगों को लगता है कि सन बर्न और सन पॉइजनिंग एक ही चीज होती है। लेकिन ये गलत है असल में सन पॉइजनिंग आपके सेहत के लिए काफी घातक साबित हो सकती है।

White Scribbled Underline

आपको सन पॉइजनिंग तब होती है जब आप काफी समय तक धूप की रोशनी में रहते हैं। इसके चलते आपकी स्किन में जलन होने लगती है और साथ ही त्वचा पर पपड़ी बनने लगती है।

White Scribbled Underline

ये हमारी त्वचा के लिए इतनी घातक होती है कि, इसके लिए मेडिकल ट्रीटमेंट भी लेना पड़ सकता है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, क्या है इससे बचाव के उपाए और लक्षण।

White Scribbled Underline

सन पॉइजनिंग के लक्षण कुछ-कुछ सन बर्न जैसे ही होते हैं। इसलिए इनका पता लगाना थोड़ा मुश्किल है। सन पॉइजनिंग में त्वचा ज्यादा लाल होने लगती है और फफोले पड़ने लगते हैं।

White Scribbled Underline

इसी के साथ सिर में दर्द होना, डिहाइड्रेशन होना, उलझन महसूस होना और बेहोशी होना इसके मुख्य लक्षण हैं। 

White Scribbled Underline

याद रहे अगर सन प्वाइजनिंग ज्यादा बढ़ जाती है या सही समय पर इसका इलाज नहीं होता है तो इसमें से मवाद और पानी निकलने लगता है। 

White Scribbled Underline

सन प्वाइजनिंग से बचाव के लिए आप एसपीएफ 30 से ऊपर वाले सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें। सनस्क्रीन को घर से निकलने से आधा घंटा पहले लगा लें।

White Scribbled Underline

सन प्वाइजनिंग से बचाव के लिए आप एसपीएफ 30 से ऊपर वाले सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें। सनस्क्रीन को घर से निकलने से आधा घंटा पहले लगा लें।