जीवन जीने के लिए कम्युनिकेशन बहुत जरूरी है। कोई भी इंसान कम्युनिकेशन के जरिए ही आप अपने हाव भाव लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
17 मई को हर साल World Telecommunication Day मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है कि, हर देश एक दूसरे से जुड़कर रहे।
इस दिन का महत्व बताने के लिए विशेष वेबिनार, सेमिनार, सम्मेलन, लेख आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
आज भी दुनिया में ऐसे कई देश हैं जो कम्युनिकेशन की परेशानी के चलते दुनिया से नहीं जुड़ पाते। संचार में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए ही इस दिन को मनाया जाता है।
इस दिन की शुरुआत 17 मई 1969 में हुई थी। इस दिन को मनाने से पहले International Telecommunication Union की स्थापना की गई थी।
ITU की स्थापना के बाद साल 2006 में इस दिन को ऑफिशयली इंटरनेशल डे घोषित कर दिया गया था।
ये दिन कम विकसित देशों में डिजिटल परिवर्तन लाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन ITU निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों से 'पार्टनर2कनेक्ट' डिजिटल गठबंधन के जरिए साथ देने की बात करता है।
इस साल की World Telecommunication Day की थीम है, 'सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के माध्यम से सबसे कम विकसित देशों को सशक्त बनाना'।