KGF अभिनेता हरीश रॉय (Harish Roy) फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है।

KGF Chapter 2 में कासिम चाचा का किरदार निभाने वाले हरीश रॉय पिछले 3 साल से गले के कैंसर से जूझ रहे हैं।

हरीश रॉय को चौथी स्टेज का गले का कैंसर है। पहले उन्हें थॉयराइड की प्रोब्लम थी जो कैंसर में तब्दील हो गया।

KGF Chapter 2 के कासिम चाचा एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह पाई-पाई के लिए मोहताज हो रहे हैं।

हरीश रॉय ने कहा कि KGF Chapter 2 के दौरान गले की सूजन को छिपाने के लिए बढ़ी दाढ़ी में शूटिंग की।

KGF Chapter 2 जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज के इंतजार में टालते रहे अपने गले की सर्जरी।

हरीश रॉय ने क्लीग्स और फैंस से आर्थिक मदद पाने के लिए रिकॉर्ड किया वीडियो, सामने लाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

फिल्म 'KGF Chapter 2' ने 1250 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हरीश पिछले 25 सालों से कन्नड़ फिल्में कर रहे हैं।