Reliance Jio ने दीवाली तक 5G नेटवर्क शुरू करने की घोषणा की है परन्तु इससे लाखों लोगों के सामने एक सवाल उठ खड़ा हुआ है।

ऐसे लोग जिन्होंने हाल ही में 5G फोन खरीदा है, जानना चाहते हैं कि क्या उनका 5G फोन जियो के 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।

इस प्रश्न का उत्तर देने से पहले बता दें कि Jio का अपकमिंग 5G नेटवर्क n3, n5, n28, n77 और n78 बैंड्स को सपोर्ट करेगा।

वर्तमान में Xiaomi, Redmi और Poco के स्मार्टफोन 5G SA और 5G NSA दोनों तरह के नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं।

Redmi K50i 5G, Redmi Note 11T 5G और Poco M4 5G से लेकर X4 Pro 5G तक सभी फोन Jio 5G पर काम करेंगे।

Realme 9i, Realme 9 Pro Plus, Realme 9 Pro 5G के साथ-साथ Realme GT सीरीज में भी Jio 5G नेटवर्क काम करेगा।

OnePlus 8 series, OnePlus Nord, OnePlus 10 Pro, OnePlus 10R और OnePlus 10T फोन में भी 5जी सपोर्ट मिलेगा।

इन स्मार्टफोन्स के अलावा भी बहुत से ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनमें जियो का 5जी नेटवर्क काम करेगा।