टाटा के साथ डील कैंसिल होने के बाद अब जयंती चौहान ही बिसलेरी की कमान संभालेंगी। बता दें कि जयंती बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी हैं। हालांकि पिछले दिनों टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड से इसकी डील को लेकर चर्चा हो रही थी।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान ने कहा है कि जयंती चौहान ही हमारी प्रोफेशनल टीम के साथ कंपनी को आगे बढ़ायेगी और अब हम बिसलेरी कारोबार को बेचना नहीं चाहते है।
Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, अब जयंती चौहान बिसलेरी की Boss होंगी। क्योंकि टाटा ने बिसलेरी के कारोबार को खरीदने से मना कर दिया है। यह डील कैंसिल होने के बाद ही कंपनी ने जयंती को Boss बनाने का फैसला किया है।
वर्तमान में जयंती चौहान बिसलेरी की वाइस चेयरपर्सन के रुप पर काम कर रही हैं। अब जयंती एंजेलो जॉर्ज के नेतृत्व वाली प्रोफेशनल टीम के साथ वर्क करेंगी। वो पिछले कई सालों से मिनरल वाटर कारोबार से जुड़ी रही हैं।
जयंती चौहान ने 24 साल की उम्र में अपने पिता के साथ बिसलेरी कारोबार में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था। शुरूआती दिनों में जयंती ने बिसलेरी के प्लांट रिनोवेशन और ऑटोमेशन प्रोसेस पर ध्यान केंद्रित किया था।
जयंती चौहान ने बिसलेरी कारोबार को आगे बढ़ाने में कड़ी मेहनत की थी, उन्होंने नए ब्रांड्स जैसे हिमालया के वेदिका नेचुरल मिनरल वाटर, फिजी फ्रूट ड्रिंक्स और बिसलेरी हैंड प्यूरीफायर कारोबार के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बता दें कि इस साल 82 वर्षीय रमेश चौहान ने शुरुआत में 7000 करोड़ रुपए में टाटा ग्रुप को बिसलेरी को बेचने की डील की थी, लेकिन 18 मार्च 2023 को बिसलेरी के साथ टाटा की यह डील कैंसिल हो गई।
विदेश में बीता है जयंती चौहान का बचपन
जयंती चौहान का बचपन ज्यादातर न्यूयॉर्क में बीता है, हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद जयंती ने लॉस एंजिल्स के FIDM से प्रोडक्ट डेवलपमेंट की पढ़ाई की है।