जैकलीन फर्नांडिस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर आग लगा दी है। फैंस उनकी बोल्ड तस्वीरों पर जमकर लाइक-कमेंट कर रहे है।
जैकलीन फर्नांडिस ने सी-ग्रीन हाई थाई कट लॉन्ग गाउन में पहन रखा हैं। इस फोटोशूट में एक्ट्रेस खुले बालों में काफी बोल्ड लग रही है।
लाइट मेकअप और गानों में झूमकों के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्प्लीट किया है। इसके साथ एक्ट्रेस लांग गाउन में काफी खूबसूरत लग रही है।
एक्ट्रेस ने सभी फोटोज में एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज दिए है, उनका बोल्ड लुक देखकर कर फैंस की नींद उड़ गई है।
इंस्टाग्राम पर जैकलीन फर्नांडिस के 65 मिलियन फॉलोअर्स है, फैंस इनकी तस्वीरों को जमकर लाइक-कमेंट करते है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस फिल्म
'
क्रैक: जीतेगा तो जियेगा
' में नजर आयेगी। इसके अलावा कई प्रोजेक्ट में बिजी है।
जैकलीन अपने काम के अलावा ठग सुकेश चंद्रशेखर केस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इसके साथ ही जैकलीन अपने काम पर पूरी तरह
से फोकस कर रही हैं।
इस वीडियो में जैकलीन फर्नांडिस ब्लू कलर के ऑउटफिट में नजर आ रही है। फैंस इस वीडयो को खूब पसंद कर रहे है।
Snapinsta.app_10000000_152616537629591_8473804470258600804_n
Snapinsta.app_10000000_152616537629591_8473804470258600804_n