Apple ने हाल ही में अपना लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 16 रिलीज कर दिया है।
iOS 16 को iPhone 8 तथा iPhone 8 Plus के बाद के सभी iPhones पर इंस्टॉल किया जा सकेगा।
नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए कमाल के फीचर्स जोड़े गए हैं जो iPhone को पहले से बेहतर बना देंगे।
इस नए फीचर में लॉकस्क्रीन होने पर भी यूजर टैब, अकाउंट, ईमेल, ऐप्स आदि देख सकेंगे।
Focus Mode
अब आप iPhone से भेजे गए किसी भी मैसेज को 2 मिनट के अंदर Undo कर सकेंगे।
iMessage
यह फीचर iPhone पर लोकेशन शेयर फीचर को रोकता है और एक्स्ट्रा सेफ्टी देता है।
Safety Check
अब आप ईमेल भेजने के बाद उसे Unsend भी कर सकेंगे ताकि सामने वाला उसे न देख सकें।
Mail Unsend
नए अपडेट में यूजर्स अब चलते हुए वीडियो से टेक्स्ट भी कॉपी कर सकेंगे।
Copy
Video Text