अगर आपका लैपटॉप भी फटाफट गर्म हो जाता है तो इन टिप्स को आजमाएं।
लैपटॉप को धूल से बचाएं और काम न लें तो उसे बैग में रखें।
समय-समय पर लैपटॉप की डस्टिंग (अंदर से साफ-सफाई) करवाते रहें।
अपने लैपटॉप के साथ आए चार्जर का ही प्रयोग करें।
लैपटॉप फुल चार्ज होने के बाद चार्जर हटा दें।
जिन सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे हैं, उनके अलावा सभी ऐप्स को बंद कर दें।
लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें।