आजकल की बदलती लाइफस्टाइल के चलते यंग ऐज में ही लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इनमें जो सबसे मेन परेशानी है वो है सफेद बाल।

इन दिनों कम उम्र में ही लोगों को सफेद बालों की शिकायत होने लगी है। जिसके चलते आपका लुक तो खराब होता ही है। साथ ही इन बालों को काला करने में बहुत मेहनत लगती है।

कई लोग घरेलू नुस्खों से लेकर न जाने कौन-कौन से केमिकल रंग तक लगाते हैं। वहीं कुछ लोग न जाने कितने डॉक्टरों के चक्कर भी काटते हैं। नतीजा ये होता है कि, बाल और डेमेज हो जाते हैं।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आपके बाल 1 महीने में ही नेचुरली ब्लैक हो जाएंगे। आइए जानते हैं क्या है वो जादूई नुस्खा।

अगर आप भी अपने बालों को जड़ से काले बनाना चाहते हैं तो इसके लिए इस्तेमाल करें कलौंजी। ये केवल खाने में ही नहीं बल्कि कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल की जाती है। 

कलौंजी में आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, सोडियम और फाइबर भरपूर मात्रा में पायाा जाता है। इसमें 15 एमीनो ऐसिड पाए जाते हैं जो बालों और त्वचा को मुलायम बनाते हैं।

चलिए जानते हैं कैसे करें कलौंजी का इस्तेमाल। सबसे पहले 10 से 12 चम्मच कलौंजी को तवे पर हल्का सा भून लें। इसके बाद ठंडी होने पर इसका पाउडर बना लें।

फिर इसमें से 2 चम्मच पाउडर को एक कटोरी में निकाल लें और शैम्पू और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। शैम्पू करने से पहले इसे जड़ों में अच्छे से लगा लें।

इसे 10-15 मिनट सिर पर लगा के रखने के बाद शैम्पू कर लें। इस प्रोसेस  को हर वॉश से पहले रिपीट करें। इससे केवल 1 महीने में आपके बाल काले नज़र आने लगेंगे।