झूलन के विदाई मैच में भावुक हुई हरमनप्रीत, फूट-फूटकर रोने लगी।
झूलन के विदाई मैच में भावुक हुई हरमनप्रीत, फूट-फूटकर रोने लगी।
हरमनप्रीत ने झूलन की कप्तानी के दौरान ही पहला डेब्यू मैच खेला था।
झूलन की विदाई पर पूरी टीम इमोशनल हो गई।
विदाई मैच जीतने के बाद झूलन ने सभी फैंस
का अभिवादन किया।
भारतीय महिला टीम ने झूलन को कंधो पर बैठाकर शाही सवारी निकाली।
19 साल के करियर में झूलन ने 283 मैचों में 353 विकेट अपने नाम
दर्ज किए है।
इंग्लैंड टीम की सभी खिलाड़ियों ने ताली बजाकर झूलन स्वागत किया।
इंग्लैंड के खिलाफ झूलन ने चटकाए 2 विकेट।