दुनियाभर में औरतें पीरियड्स के समय में सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं की सैनिटरी पैड आपके हेल्थ के लिए हानिकारक है।

 सैनिटरी पैड में इस्तेमाल होने वाले कैमिकल इतने घातक होते हैं कि, इससे आपको ओवरी के कैंसर होने की भी संभावना है। इसी के साथ इस कैमिकल की वजह से आपकी फर्टिलिटी पर भी असर पड़ सकता है।

इन्हीं बिमारियों से बचने के लिए कई महिलाएं अब मेंस्ट्रुअल कप की ओर बढ़ रही हैं। मेंस्ट्रुअल कप रबर या सिलिकॉन के बनता है। ये दिखने में बिल्कुल फनल की तरह होता है।

मेंस्ट्रुअल कप के फायदे

मेंस्ट्रुअल कप पैड और टेम्पोन के मुकाबले ब्लड होल्ड करने में सक्षम है। साथ ही ये काम पर जाने वाली महिलाओं के लिए काफी कंफर्टेबल है।

इंफेक्शन न हो इसलिए आपको हर 6 घंटे में पैड बदलना पड़ता है। लेकिन मेंस्ट्रुअल कप को आपको तब तक बदलने की जरुरत नहीं जब तक वो पूरा भर न जाए। इसका उपयोग कई बार किया जा सकता है।

जहां आपको हर 6 घंटे में पैड बदलना पड़ता है वहीं मेंस्ट्रुअल कप को आप 12 घंटे तक भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

TSS एक रेयर बैक्टीरियल बीमारी है, जो लंबे समय तक गीले नैपकिन और टैम्पोन को लगाए रखने या इस्तेमाल करने से होती है। लेकिन मेंस्ट्रुअल कप  के इस्तेमाल से आप इस बीमारी से बच सकते हैं।

मेंस्ट्रुअल कप कई सालों तक चल सकता है, इससे न सिर्फ हमारी अच्छी रहेगी बल्कि इसका इस्तेमाल हम अपने परियावरण को सुरक्षित करने के लिए भी कर सकते हैं।