भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की संख्या तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में इसे सही तरीके से चार्ज करना बहुत जरूरी है।
आइए जानते है कुछ जरूरी टिप्सों के बारे में, जिनकी मदद से आप कार की रेंज बढ़ाने के साथ उसकी बैटरी को सुरक्षित रख सकते है।
(1) ओवरचार्जिग इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी को खराब कर सकता है। इसी वजह से बैटरी को 100 फीसदी चार्ज होने से पहले चार्जिग सॉकेट से निकाल दें।
बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन में पाई जाने वाली लिथियम-आयन बैटरी 30-80 प्रतिशत चार्ज रेंज में सबसे अच्छा वर्क करती हैं।
(2) बैटरी को भूलकर भी पूरी तरह से डिस्चार्ज नहीं करें। चार्ज लगभग 20 फीसदी होने पर इसे रिचार्ज करने की कोशिश करें।
(3) सफर के तुरंत बाद इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी चार्ज नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मोटर को पावर देने के दौरान बैटरी ज्यादा गर्मी पैदा करती है।
(4) सफर के बाद कम से कम 40 मिनट के बाद बैटरी को चार्ज करना बेस्ट माना जाता है।
(5) इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी को बार-बार चार्ज नहीं करना चाहिए और अधिक चार्ज करने से बैटरी की जीवनकाल कम हो जाता है।