देश में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अब अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लॉन्च किया है।
BSNL के नए प्लान की कीमत केवल 21 रुपए है और इसकी वैलिडिटी पूरे एक महीने की है। इस प्लान में आपको एक साथ कई बेनिफिट्स मिलेंगे।
सबसे पहली बात यह प्लान पूरे देश के लिए न होकर चुनिंदा सर्किल्स के लिए ही लॉन्च किया गया है।
BSNL के इस प्लान के तहत सिम 30 दिनों तक एक्टिव रहेगी और इसमें कॉल रेट भी कम हो जाएगी।
यह प्लान मुख्यतया उनके लिए है जो ज्यादा बात नहीं करते या जिन्होंने BSNL को प्राइमरी सिम नहीं बना रखा है।
BSNL के इस प्लान VOICE_RATE_CUTTER_21 के तहत आप 20 पैसे प्रति मिनट की रेट से कॉल कर सकते हैं।
यदि आप ऐसा ही प्लान दूसरी कंपनियों में लेना चाहे तो आपको BSNL के मुकाबले ज्यादा पैसा देना होगा।
ऐसा ही प्लान Airtel से खरीदने पर 179 रुपए का पड़ेगा जबकि Jio में 14 दिन का प्लान 119 रुपए का पड़ेगा।