सरकार ने परिचय पत्र और आधार कार्ड से लिंक करवाने की डेडलाइन बढ़ा दिया है। इससे पहले इसे अपटेड करवाने की तारीख 31 मार्च 2023 थी, अब इस तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है। 

कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस डेडलाइन को 31 मार्च, 2023 से बढ़ाकर 2024 तक कर दिया गया है, ध्यान देने वाली बात यह है कि परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। 

मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस द्वारा द्वारा एक गजट नोटिफिकेशन में इसकी सूचना शेयर की गई है। हालांकि केंद्र सरकार का मानना है कि यह काम अनिवार्य नहीं, बल्कि स्वैच्छिक है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, इससे एक ही व्यक्ति का नाम एक से अधिक चुनाव क्षेत्र में होने या एक ही चुनाव क्षेत्र में एक से अधिक बार होने की जानकारी मिलेगी। 

वोटर आईडी कॉर्ड को आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके आसानी से कर सकते है। इसका पूरा प्रोसेस बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको मददाता सेवा पोर्टल nvsp.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज Search in Electoral Roll पर क्लिक करें। 

नया पेज खुलेगा के बाद इसमें मांगी गई सभी सूचना और आधार कार्ड संख्या दर्ज करें, सभी सूचना भरने के बाद आपके रजिस्टर्ज फोन पर एक ओटीपी आयेगी, निर्धारित स्थान पर ओटीपी दर्ज करें। इसके आपको आधार-वोटर आईडी से लिंक हो जायेगा। 

इसकी सूचना आपके फोन पर एसएमएस के जरिए या ई-मेल से प्रदान की जायेगी।