नई दुल्हन के प्यार में डूबे Arbaaz Khan, पैपराजी को देखकर चेहरा छुपाने लगीं शूरा

न्यू मैरिड कपल अरबाज-शूरा इन दिनों हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे है। दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी जिंदगी को खूबसूरत बना रहे हैं। 

रविवार की रात अरबाज और शूरा ने एक-दूसरे संग रोमांटिक डेट नाइट एंजॉय की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

न्यूज मैरिड कपल को मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया है। दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब गए है और यह जोड़ी ऑरेंज आउटफिट में एक दूसरे के साथ ट्विनिंग करते नजर आए है। 

डेट नाइट में दोनों सेम करलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी। हालांकि अरबाज ने टी-शर्ट ब्लैक स्टॉकिंग्स और बूट्स के साथ कैरी किया है। 

अरबाज खान ने नई दुल्हन शूरा के साथ पैपराजी को कई पोज दिए है।

कार में बैठने के बाद शूरा चेहरे को छुपाकर शरमाने लगी। पैपराजी से पत्नी को शरमाता देखकर अरबाज खान भी मुस्कुराने लगे। 

5000 रुपए में बुक करें HARLEY DAVIDSON की सबसे सस्ती BIKE, इसी महीने शुरू होगी डिलीवरी

5000 रुपए में बुक करें HARLEY DAVIDSON की सबसे सस्ती BIKE, इसी महीने शुरू होगी डिलीवरी

सोशल मीडिया पर अरबाज और शूरा की आउटिंग के फोटोज वीडियोज वायरल हो रहे हैं।