इस होटल में जॉर्ज मॉर्गन नामक एक ब्रिटिश व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रहता था। माना जाता है कि यहां आज भी लेडी मॉर्गन का भूत रहता है।
बृज राज भवन पैलेस होटल, कोटा, राजस्थान
ऐसा माना जाता है की मेजर चार्ल्स के परिवार को उसी होटल में उन्ही के साथियो द्वारा मार दिया गया था तब ही से उनका भूत इस होटल में देखा जाता है।
फर्नहिल होटल, ऊटी, तमिल नाडु
कोरियोग्राफर सरोज खान और उनकी टीम जब यहाँ रुकी थी तो आधी रात को ऊपर वाली फ्लोर से उन्हें फर्नीचर खिसकने की आवाज़ आ रही थी जबकि ऊपर कोई फ्लोर ही नहीं थी।
होटल सवॉय,
मसूरी, उत्तराखंड
1910 में लेडी गार्नेट नाम की एक गेस्ट होटल के एक कमरे में मरी पाई गई थीं। तबसे माना जाता है कि होटल के हॉल्स और कॉरिडोर्स में उस महिला का भूत घूमता है।
होटल ताज, मुंबई, महाराष्ट्र
बताया जाता है की होटल के आर्किटेक्ट डब्लू ए चैंबर्स होटल की 5वी मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। कई लोगों का कहना है कि चैंबर्स का भूत वहां टहलता हुआ देखा गया है।