स्कूल में क्लास के लड़कों और लड़कियों में बहस होना आम बात है लेकिन कई बार बहस इतनी हो जाती है कि यह बात प्रिंसिपल तक पहुंच जाती है। इन दिनों ऐसा ही कुछ मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर स्कूल का एक ऐसा लेटर वायरल हो रहा है जिसमे छात्रों ने स्कूल के प्रिंसिपल को लेटर लिख कर शिकायत की है की क्लास की लड़कियां उनसे माफ़ी मांगे, क्योकि लड़कियां उन्हें गलत नामों से बुलाती है। वायरल लेटर (Student viral Letter) का यह मामला उत्तरप्रदेश के औरेया जिले के तैय्यापुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का बताया जा रहा है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लेटर में देख सकते है कि प्रिंसिपल को लिखे इस लेटर में छात्रों ने लिखा कि ‘कक्षा सात (अ) की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने हेतु’. इसके बाद क्लास के छात्रों ने लिखा है कि ‘महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं. हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो. और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं. अभिनेष को डामर कहती हैं और अनमोल को रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो. लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं और गाना गाती और डायलॉग बाजी करती हैं. ओम फोम धर्राटे काट रही है. इस वायरल लेटर में छात्रों ने कक्षा की लड़कियों के नाम भी लिखे. यह लेटर अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.