आज से दो साल पहले 14 जून को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी थी। बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी छाप छोड़ कर इस दुनिया को अलविदा कहने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज दूसरी पुण्यतिथि है। सुशांत के सुसाइड की खबर से पूरा देश हिल गया था और हर जुबां पर केवल सुशांत का नाम था हालांकि इसके बावजूद, सुशांत की मौत एक गुत्थी बनकर रह गयी है, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है।
सुशांत के फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। सुशांत ने अपने करियर की (Sushant Singh Rajput) शुरुआत बतौर एक बैकस्टेज डांसर से शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने 2008 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा। सुशांत के काम को टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में नाम मिला जिसमें वह मानव का किरदार निभाते थे। यह शो आज भी लोकप्रिय है। इस शो के बाद सुशांत ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़कर बॉलीवुड में कदम रखा जहा सुशांत ने मूवी ‘काई पो छे’ से अपना डेब्यू किया।
इसके बाद सुशांत ने कई फिल्मो में काम किया है जैसे- एम एस धोनी, राब्ता (Rabta), ड्राइव, शुद्ध देसी रोमांस, केदारनाथ, छिछोरे, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी। बॉलीवुड के 7 साल के करियर में सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत नाम कमाया था और साथ ही लोगों के दिलो में अपनी जगह भी बनायीं थी।
सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था। सुशांत की आखिरी मूवी ‘दिल बेचारा’ हॉलीवुड मूवी ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ की रीमेक है और इसे हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था। सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए इसे हॉटस्टार के नॉन-सब्सक्राइबर में डाला गया था ताकि इसे हर कोई देख सके। सुशांत सिंह राजपूत हमेशा अपने फैंस के दिलो में रहेंगे।
(लेखन- तीर्था)
(Also Read-Alia Ranbir News: शादी के दो महीने बाद रणबीर ने बताया शादी का एक्सपीरियंस)