टोंक। राजस्थान के टोंक जिले के निवाई विधायक प्रशांत बैरवा का सिंगर अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निजी रिसोर्ट में तहसीलदार प्रांजल कंवर के विदाई समारोह में विधायक सलमान खान की फिल्म का गाना गा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को जमकर वायरस करने के साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं।
विधायक प्रशांत बैरवा मैंने प्यार किया फिल्म का गाना गा रहे हैं। आते जाते, हंसते गाते, ना जाने तुम्हें है किस का इंतजार, यही सच है शायद मैंने प्यार किया, हां हां तुमसे मैंने प्यार किया। इस गाने में प्रांजल कंवर भी विधायक के साथ गा रही है।
बता दें कि निवाई तहसीलदार प्रांजल कंवर का भ्रटाचार और विवादों का नाता रहा है। प्रांजल कंवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर ने भी उच्चाधिकारियों से मांग की थी, लेकिन राजनीतिक रसूख और अधिकारियों के साथ नेताओं से पहचान के चलते प्रांजल कंवर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।
इसके साथ ही प्रांजल कंवर के खिलाफ लगातार लोग भ्रटाचार की शिकायते करते रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब तबादले के बाद विदाई समारोह में विधायक समेत अधिकारियों की मौजूदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।