जयपुर- दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान Covid-19 Updates In Rajasthan में भी बढ़ते कोरोना के मरीजों ने चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में शुक्रवार को 88 नए कोरोना के मरीज मिले। सबसे अधिक कोरोना मरीज राजधानी जयपुर में 46 केस दर्ज किए गए।
वहीं, बीकानेर 10, अलवर 8, चूरु 6, दौसा 4, चित्तौड़गढ़, नागौर 3-3, अजमेर, राजसमंद 2-2, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा, सीकर में 1-1 केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा Covid-19 Updates किसी जिले में कोई नया कोरोना मरीज Covid Patient नहीं मिला है।
बीते 24 घंटे में 57 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। इसके बाद एक्टिव केसों Covid 19 Active Case की संख्या बढ़कर प्रदेश में 442 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग Covid-19 Updates की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 559 है।