नई दिल्ली- नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को इंडिगो की इंदौर-जम्मू मार्ग पर पहली उड़ान का उद्घाटन किया। (Indore Jammu flight Indigo)
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने एक बयान में कहा कि सिंधिया ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इस उड़ान का उद्घाटन किया। इंदौर और जम्मू के बीच हफ्ते में चार दिन उड़ानें संचालित होंगी। ये उड़ानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को होंगी।
Delighted to flag off our inaugural flight from #Indore to #Jammu with dignitaries from @MoCA_GoI & GOI: Shri.@JM_Scindia – Hon'ble Union Minister for Civil Aviation, Shri. @DrJitendraSingh – Hon’ble Minister of State, @Gen_VKSingh (Retd.)-Hon’ble MOS Civil Aviation. pic.twitter.com/xCfSpWdJwT
— IndiGo (@IndiGo6E) March 28, 2022Related News
इंडिगो ने कहा कि जम्मू से इंदौर की वापसी की उड़ानें भी इन्हीं चार दिनों में संचालित होंगी।
INPUT- PTI