जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल से बच्चा चोरी की घटना ने देशभर में सनसनी फैला दी है। दरअसल, बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से चार महीने का बच्चा चोरी करने की घटना सामने आई। इसके बाद से ही बच्चा की घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, ऐसी घटना सामने आने के बाद पैरेंट्स में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। इस घटना के बाद से ही पैरेंट्स अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर हो गए है।
पुलिस उपायुक्त (जयपुर पूर्व) राजीव पचार ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई और उसे पकड़ने करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चा चोरी मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। कमिश्ररेट की सीएसटी टीमों सहित 6 थानों की पुलिस सर्च अभियान में लगी हुई है। हालांकि गत वर्ष इस तरह की घटना हुई थी, उसके एक साल बाद बच्चा चोरी होने का हैरान करने वाला प्रकरण हुआ है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन, दो दिन बाद भी पुलिस बच्चा चोर का पता नहीं लगा पाई है।
राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल SMS से बच्चा चोरी की घटना से देशभर में फैली सनसनी, 4 महीने का बच्चा चोरी करने की घटना से दशहत, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। @jaipur_police @plmeenaINC#RajasthanNews #Jaipur #crimenews #RajasthanWithBedhadak #ChildStolen #SMSHospital #Viral pic.twitter.com/jEB4QaNYQE
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) August 5, 2022Related News
एक परिवार दौसा से चार साल के बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल आया था। बच्चे को सवाई मानसिंह अस्पताल के एक वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसका चार महीने का छोटा भाई अपनी मां और दादा-दादी के साथ था। तभी बुधवार सुबह एक अनजान शख्स उनके परिवार से मिला। अनजान ने बताया कि वह एक मरीज के साथ आया हुआ है। उस शख्स ने इस परिवार को अस्पताल में भर्ती बच्चे के इलाज में मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्हें अन्य डॉक्टर से परामर्श के लिए एक निजी अस्पताल ले गया। शाम को जब बच्चे के दादा-दादी अस्पताल के परिसर में खाना खा रहे थे। इस दौरान चार महीने का बच्चा उनके पास लेटा हुआ था। तभी वही शख्स दोबारा आया और खिलाने के बहाने बच्चे को गोद में उठा लिया और कुछ देर बाद गायब हो गया। काफी देर बाद भी वह अनजान शख्स नहीं लौटा तो परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की।
वैसे तो बचपन से ही मां-बाप अपने बच्चों को अनजान लोगों से दूर रहने की सलाह देते है। इतना ही नहीं, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अस्पतालों में भी चेतावनी बोर्ड लगे होते है कि अनजान लोगों से सावधान रहे। अनजान लोगों से खाने-पीने की कोई चीज का ना लें। अगर आप इन बातों को अनुसरण नहीं करते है तो कभी-कभी ठगी का शिकार हो सकते है। अस्पताल में दौसा से आए परिजनों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और वो अनजान के झांसे में आ गए। इसी का नतीजा है कि वो अनजान शख्स बच्चे को चुराकर ले लिया।