राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट में डॉक्टर अर्चना शर्मा (Dr. Archana Sharma) के सुसाइड करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर अब डॉ. अर्चना का एक सुसाइड नोट सामने आया है। जिसमें डॉ. ने लिखा कि “मैंने कोई गलती नहीं की है, किसी को नहीं मारा, पीपीएच एक कॉम्प्लिकेशन है इसके लिए डॉक्टरों को प्रताड़ित करना बंद करो। इतना ही नही सुसाइड नोट के अंत में उन्होंने भावनात्मक संदेश भी लिखा जिसमें लिखा था कि ”प्लीज मेरे बच्चे को मां की कमी महसूस नहीं होने देना”।
मालूम हो कि डॉ. अर्चना के आत्महत्या की सूचना मिलते ही सभी डॉक्टर्स में आक्रोश फैल गया। इन डॉक्टर्स की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तार किया जाये और पुलिस अफसरों और प्रसूता के परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाये।
दौसा में महिला डॉक्टर की खुदकुशी मामला
आक्रोशित डॉक्टर्स ने निकाला मार्च, निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार, आपातकालीन सेवा चालू, सेवारत चिकित्सक भी रहे 2 घंटे कार्य बहिष्कार पर@DausaPolice @RajPoliceHelp #Dausa #DrArchanaSharma #Rajasthan pic.twitter.com/9ZwLiJt0QI— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) March 30, 2022Related News
इस मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि “कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होते ही डॉक्टर पर आरोप लगाना न्यायोचित नहीं है, इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा”।
हम सभी को सोचना चाहिए है कि कोविड महामारी या अन्य दूसरी बीमारियों के समय अपनी जान का खतरा मोल लेकर सभी के सेवा करने वाले डॉक्टरों से ऐसा बर्ताव कैसे किया जा सकता है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 30, 2022
आपको बता दें तमाम नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा अब प्रदेश भर में विप्र सेना की ओर से मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
दौसा में डॉ. अर्चना शर्मा की आत्महत्या की घटना बेहद दुखद है। हम सभी डॉक्टरों को भगवान का दर्जा देते हैं। हर डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए अपना पूरा प्रयास करता है परन्तु कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होते ही डॉक्टर पर आरोप लगाना न्यायोचित नहीं है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 30, 2022
वहीं पूर्व सीएम एंव बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि “पुलिस के भय से महिला चिकित्सक डॉ.अर्चना द्वारा आत्महत्या करने की घटना से मन बहुत आहत है। डॉ.अर्चना वही चिकित्सक है जिसने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए कोरोना काल में लोगों की जान बचाई। इस घटना की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिये!”
पुलिस के भय से महिला चिकित्सक डॉ.अर्चना द्वारा आत्महत्या करने की घटना से मन बहुत आहत है। डॉ.अर्चना वही चिकित्सक है जिसने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए कोरोना काल में लोगों की जान बचाई।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 30, 2022
इस घटना की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिये!#DrArchanaSharma
विप्र सेना द्वारा सभी जिलों में उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन देकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है.. उनका कहना है कि डॉ. अर्चना शर्मा की मौत एक सुसाइड नहीं बल्कि हत्या है.. यह मामला इतना बढ़ चुका है कि अब विप्र सेना युवा प्रदेश के अध्यक्ष रवि जोशी भारी संख्या में दल-बल के साथ लालसोट के लिए रवाना हो गए है.. विप्र सेना का कहना है कि दोषियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए.. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गयी तो विप्र सेना राजस्थान बंद का आव्हान करेगी..
Also Read- Uttarpradesh में 12th Board का अंग्रेजी का पेपर लीक होने का मामला, परीक्षा निरस्त