बेधड़क। जयपुर : किशनपोल क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने अपने क्षेत्र से मुस्लिम डॉक्टर्स के तबादला होने पर चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा (Prasadi Lal Meena ) को घेरते हुए उनकी मंशा पर ही सवाल खड़े कर डाले। कागजी ने शनिवार को मंत्री के सरकारी बंगले पर धरना भी दिया। उनके स्टाफ से उलझे गए। समझाने मंत्री आए से भी कागजी उलझ गए। कागजी ने यह भी कह डाला कि मेरे इलाके में वही होगा, जो मैं चाहूंगा। मेरी सिफारिश के बिना तबादले कैसे हुए? मेरे इलाके में चार ही मुस्लिम डाॅक्टर्स थे, जिनका तबादला कर दिया। यह क्या मानसिकता है। दिनभर चले इस घटनाक्रम के बाद देर रात चििकत्सा विभाग ने आदेश जारी कर इन चारों डॉक्टर्स का तबादला निरस्त कर दिया।
अपने क्षेत्र में तबादलों से नाराज किशनपोल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी शनिवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास पर पहुंच गए और धरना दे दिया। इस दौरान अमीन कागजी के साथ आए समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा और विधायक अमीन कागजी के बीच जमकर नोक झोंक भी हुई। मंत्री ने विधायक कागजी को धरने से उठाने के प्रयास भी किए, लेकिन वे समर्थकों के साथ बैठे रहे। आखिर में मंत्री परसादी लाल मीणा काफी देर में मनुहार के बाद विधायक अमीन कागजी को धरने से उठाकर अंदर लेकर गए, लेकिन समर्थक दरवाजे पर धरना देकर बैठ गए।
धरने के दौरान विधायक अमीन कागजी ने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में चार ही मुस्लिम चिकित्सक थे और उनके भी तबादले कर दिए गए आखिर चिकित्सा मंत्री की मानसिकता क्या है? उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में जनता क्लिनिक है, सरकारी डिस्पेंसरी हैं। इसके बावजूद उनकी जानकारी के बगैर आखिर क्यों तबादले किए गए?
चिकित्सा मंत्री मीणा ने कहा कि जो तबादले हुए वो नियमों के तहत किए गए, फिर भी विधायक चाहते हैं तो उन्हीं के अनुसार तबादले हो सकते हैं। इस पर भी अमीन कागजी नहीं माने और मौके पर ही नए आदेश निकालने की मांग पर अड़े रहे। मंत्री मीणा की काफी समझाइश के बाद विधायक ने धरना समाप्त किया