सेना में पहले चरण में 25 हजार अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में पूरे देश में 80 रैलियों का आयोजन किया जाएगा। सैन्य मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव लेफ्टनेंट जनरल अनिल पुरी ने तीनों सेनाओं के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
अतिरिक्त सचिव लेफ्टनेंट जनरल पुरी ने कहा कि सफल उम्मीदवार 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में बैठेंगे। दिसंबर में चुने गए 25 हजार अग्निवीर प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। शेष 15 हजार के लिए लिखित टेस्ट 13 नवंबर को होगा तथा फरवरी में यह बैच ट्रैनिंग के लिए पहुंचेगा।
इस दौरान नौसेना एवं वायुसेना ने भी भर्ती प्रक्रिया तेज किए जाने की जानकारी दी। नौसेना ने कहा कि 21 नवंबर को अग्निवीरों का पहला बैच प्रशिक्षण के लिए पहुंचेगा, जबकि वायुसेना के अग्निवीरों का प्रशिक्षण भी दिसंबर में आरंभ हो जाएगा।
सेना में भर्ती को लेकर बनाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) को लेकर प्रधानमंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक की। बैठक में तीनों सेना प्रमुखों ने पीएम मोदी से अग्निपथ योजना के साथ-साथ इसके कार्यान्वयन की जानकारी दी। नई सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ कई राज्यों में व्यापक विरोध के बीच यह बैठक हुई।
(Also Read-सेना में भर्ती की अधिसूचना, जुलाई से पंजीकरण वेबसाइट पर ऑनलाइन कराना होगा रजिस्ट्रेशन)