टेलिकॉम कंपनिया अक्सर अपने ग्राहको के लिए बेहतर प्लानस लेकर आती रहती है…वहीं इसी कड़ी में दुसरी कंपनियों की तरह वोड़ाफोन आडिया यानी (VI) भी अपने ग्राहको के लिए एक प्लान ऑफर कर रही है….बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में कई फैमिली प्लान्स मौजूद हैं, जिसमें आप दो कनेक्शन से लेकर 5 कनेक्शन तक यूज कर सकते हैं….तो चलिए आइए जनते हैं इन प्लानस के बारे में….
यह VI का सबसे अफोर्डेबल फैमिली प्लान है….699 रुपए के इस पोस्टपेड प्लान में कंज्यूमर्स दो कनेक्शन यूज कर सकते हैं….इस प्लान में 80GB डेटा मिलता है, जिसमें 40GB प्राइमरी कनेक्शन और 40GB सेकेंडरी कनेक्शन के लिए है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 3000 SMS प्रति माह, 200GB डेटा रोल ओवर का फायदा मिलता है…..साथ ही इस प्लान में यूजर्स को Vi मूवी और टीवी का फुल एक्सेस मिलेगा और Zee5 का प्रीमियम एक्सेस भी मिलेगा।
बता दें कि यूजर्स इस प्लान में तीन कनेक्शन यूज कर सकते हैं…इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, 220GB डेटा (140GB प्राइमरी, 40GB-40GB अन्य दो कनेक्शन को) और 3000 SMS मिलते हैं….साथ ही प्लान 200GB डेटा रोलओवर के साथ आता है….इस प्लान में यूजर्स को Amazon Prime, Disney+ Hotstar Mobile, Vi Movies & TV VIP, ZEE5 और Hungama music का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
1299 रुपये के प्लान में आप 5 कनेक्शन यूज कर सकते हैं…बता दें कि इस प्लान में कुल 300GB डेटा (140GB प्राइमरी, 40GB अन्य), अनलिमिटेड कॉल्स और 3000 SMS महिने के मिलते हैं…यह प्लान 200GB के डेटा रोलओवर और कई सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आता है…. इसमें Amazon Prime, Disney+ Hotstar Mobile और Zee 5 समेत कई सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।