सुबह की नींद किसे प्यारी नही होती है। लेकिन अगर आप सुबह जल्दी उठना चाहते है और आलस की वजह से नहीं उठ पाते हैं, बार-बार अलार्म (Alarm Clock) लगा कर बंद कर देते है तो आपके लिए टेक्नालॉजी ने एक काम आसान कर दिया है। अब आपको सुबह टाइम पर उठानें के लिए चलती फिरती और भागती छिपती अलार्म घड़ी पेश है, जो आपको बिस्तर से उठने पर मजबुर कर देगी।
इसी तरह की एक अलार्म क्लॉक ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipcart) पर मौजूद है, इसे अभी ऑफर के साथ 1,996 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसकी ओरिजिनल कीमत मात्र 2999 रुपये है। साथ ही इस गैजेट पर बैंक डिस्काउंट भी दे रहे हैं।
RVM Store Digital Black, Running Clock on Wheels Clock को लेकर कंपनी ने लिखा है कि यह रनिंग, जंपिंग और हाइडिंग अलार्म क्लॉक हैवी स्लीपर के लिए है। यानी कि जो लोग गहरी नींद में होते हैं और बार-बार अलार्म स्नूज कर सोते रहते हैं उनके लिए कंपनी ने अनोखी घड़ी का निर्माण किया है। इसको लेकर कंपनी ने कहा है कि “यह अलार्म सुपर लाउड है, इस वजह से आपको इसकी आवाज काफी तेज सुनाई देगी”।
कम्पनी ने बताया कि कई लोग सुबह जल्दी उठना चाहते है, खास कर युवा.. जो कि आदत से मजबुर होने के कारण मोबाइल या सामान्य अलार्म क्लॉक को बंद कर फिर सो जाते है। जिसका पछतावा भी उन्हें होता है लेकिन यह आदत नही छुटती। यही कारण था कि इस आइडिया का जन्म हुआ और अब मार्केट में यह क्लॉक धूम मचा रही है। वे लोग जो गहरी नींद में सोते है अब ये क्लॉक उन्हें उठाने का काम करेगी।
जो लोग सुबह जल्दी उठना चाहते भी है, अलार्म बजने के बाद सुबह की नींद की वजह से अलार्म बंद कर देते है या फिर Snooze कर देते है लेकिन इस अलार्म क्लॉक को बंद करने के लिए आपको अपने बिस्तर से उठना ही पड़ेगा क्योकि यह अलार्म बजने के साथ-साथ चलती, भागती और अपने आप को किसी कोने में छुपाती रहेगी, जिसके लिए आपको आलस और नींद छोड़ कर उठना ही पडेगा। है ना कमाल की अलार्म क्लॉक।