टेक टिप्स: आधार कार्ड (aadhar Card) को जब से भारत में अनिवार्य किया गया है तब से हर काम के लिए आधार कार्ड माँगा जाता है। छोटे काम से लेकर बड़े काम में आधार कार्ड एक दस्तावेज के रूप में अनिवार्य हो गया है। अगर किसी व्यक्ति को किसी सरकारी योजना (Government) का लाभ लेना है तो उसे आपने आधार कार्ड देना होता है। साथ ही सरकारी योजनाओ में DBT के लिए बैंक अकाउंट (Bank account) आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है तभी सरकारी स्कीम के पैसे खाते में ट्रांसफर किये जायेगे।
आधार कार्ड आजकल इतना जरुरी हो गया है की बिना आधार कार्ड के कोई भी कार्य नहीं हो सकता है ऐसे में कोई भी आपके आधार कार्ड का फर्जी इस्तेमाल कर सकता है और आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। हम आपको बता रहे है ऐसा तरीका जिससे आप आसानी से आपके आधार कार्ड के फर्जी इस्तेमाल को रोक सकते है
अगर आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप इसकी सूचना UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर दे सकते हैं। या फिर [email protected] ई-मेल आईडी के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं
UIDAI की ओर से आधार को लॉक करने की भी सुविधा दी जाती है। अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का फर्जी इस्तेमाल हो रहा है तो इसे आप लॉक कर सकते हैं। लॉक करने के लिए आपको 16 अंकों का VID नंबर होना चाहिए। जिसे आप SMS या वेबसाइट के माध्यम से जनरेट कर सकते हैं।