चीनी स्मार्टफोन कंपनी रेडमी (Redmi) जल्द ही मोबाइल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। इस कंपनी का लांच होने वाला नया स्मार्टफोन Redmi 10A होगा। टेक मार्केट में खबरें आ रही है की रेडमी 10A कम बजट में धांसू स्मार्टफोन होगा। रेडमी 10A को भारत में लांच करने को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थी लेकिन कंपनी ने अब जाकर रेडमी 10A की लांच डेट को कन्फर्म किया है। आइये जानते है Redmi 10A कब लांच होगा और क्या फीचर्स इसमें मिलने वाले है।
रेडमी 10A को भारत में 20 अप्रैल को लांच किया जायेगा। रेडमी का यह धांसू फ़ोन अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। बता दे की रेडमी 10A को चीन में पहले ही लांच किया जा चूका है
रेडमी 10A की कीमत का फ़िलहाल कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया लेकिन कई टेक वेबसाइट से लीक जानकरी के अनुसार Redmi 10A की कीमत 10 हजार रूपये से कम की बतायी जा रही है। आपको बता दें कि चीन में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 699 युआन है जो भारत में करीब 8,300 रुपये होते हैं
रेडमी 10A के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा आपको 13MP का इमेज सेन्सर मिलेगा जो शाओमी के एआई (AI) कैमरा 5.0 सपोर्ट के साथ आता है.वही अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो आपको इसमें 5MP का कैमरे मिलेगा. (Read More: Oppo ने लॉन्च किया F21 Pro स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान, 12 अप्रैल से भारत में उपलब्ध, पढ़े पूरी जानकारी )
Redmi 10A के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi 10A में 6GB रेम और 128 जीबी का सेकेंडरी स्टोरेज मिल सकता है और 512 GB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगा। अगर फ़ोन के कलर वैरिएंट की बात करे तो यह फ़ोन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में आ सकता है