भारत में 12 अप्रैल को Oppo F21 Pro लॉन्च होने जा रहा है। यह OPPO F19 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लाइनअप में दो मॉडल शामिल हैं। पहला Oppo F21 Pro और दूसरा F21 Pro Plus। जिसमें 4G और 5G दोनों वर्जन अवेलेबल हैं। बता दें Oppo ने F21 Pro के डिजाइन पर काफी जोर दिया है।
बता दें कि कंपनी ने पहला फाइबरग्लास लेदर बैक पैनल वाला फोन मार्केट में उतारा है। यह फोन काफी स्लिम और वजन में हल्का होगा। इसे भारत में 12 अप्रैल को एक ऑनलाइन इवेंट में पेश किया जाएगा। जिसे कंपनी के YouTube चैनल के ज़रिए शाम 5 बजे लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि OPPO F21 Pro सीरीज़ के 4G और 5G दोनों मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आएंगे। जिसमें 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा।
भारत में Oppo F21 Pro 4G की कीमत 8GB/128GB स्टोरेज के लिए 21,990 रुपये और 8GB/128GB मॉडल के लिए 5G मॉडल की कीमत 25,990 रुपये होगी। इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा है। जिसका प्राइमेरी सेंसर 64 मेगापिक्सल होगा। इसमें अल्ट्रा-वाइड लेंस और माइक्रो लेंस सेंसर भी होगा। बताया जा रहा है कि 5G वर्जन में 16 मेगापिक्सल शूटर भी मिल सकता है।
इसके अलावा इसमें Sony IMX709 सेल्फी स्नैपर के साथ सेल्फी कैमरा आएगा। इसमें 4,500mAh की बैटरी होगी जिसे 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 6.43-इंच फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले होगी।