TVS के इस स्कूटर ने फरवरी में मचाया गदर, बिक्री में 593% का आया उछाल

टीवीएस के स्कूटर जुपिटर की फरवरी, 2023 में धड़ल्ले से बिक्री हुई है। यह स्कूटर 53,891 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा है।

Tvs Scooter | Sach Bedhadak

TVS कंपनी ने अपना फरवरी का बिक्री बेकअप जारी कर दिया है। टीवीएस मोटर की कुल टू व्हीलर बिक्री (घरेलू+ निर्यात) फरवरी, 2023 में 2,65,872 यूनिट्स बिकी हैं। इसी के साथ टू व्हीलर की बिक्री में 27.83 % वृद्धि देखी गई है। टीवीएस कंपनी की बाइक्स भी मॉर्केट में धड़ाधड़ बिक रही हैं। हालांकि, TVS के दो स्कूटर्स की बंपर बिक्री हुई है। कंपनी की फरवरी सेल्स में जुपिटर स्कूटर का बोलबाला रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:-Samsung Galaxy F14 5G: दमदार बैटरी के साथ सैमसंग का नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

TVS Jupiter की 53,891 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा है। जुपिटर की वार्षिक मांग में तकरीबन 14.44 की बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी की कुल बाजार हिस्सेदारी का 24.34% हिस्सा जुपिटर का रहा है। दूसरे नंबर पर XL मोपेड रही, जिसकी 35,346 यूनिट्स बिकीं। टॉप 4 मॉडल्स में जुपिटर, एक्सएल, अपाचे और राइडर शामिल रहे हैं और इनका मॉर्केट शेयर 70% था।

यह खबर भी पढ़ें:-बिना पेट्रोल के दौड़ती है लकड़ी से बनी ये बुलेट बाइक, वायरल वीडियो देख लोगों का चकराया दिमाग

फरवरी, 2023 में होंडा एक्टिवा के बाद TVS जुपिटर दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला टू व्हीलर स्कूटर था। टीवीएस जुपिटर स्कूटर की कीमत की बात करे तो 71,390 रुपए है। यह स्कूटर 6 वेरिएंट्स और 15 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 87,123 रुपए से शुरू होती हैं। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 109.7 CC का इंजन है जो 7.88 PS की पावर और 8.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम रियर ब्रेक हैं।

iQube का फरवरी में रहा खूब बोलबाला

फरवरी में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर धड़ल्ले से बिका और इसकी 15,522 यूनिट्स बिकी। इस स्कूटर के बिक्री में 593.57% की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है। इसमें 2.25Kwh की बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 75 किलोमीटर तक रेंज देती है। इसकी स्पीड की बात करें तो यह नार्मल में 40KM प्रति घंटे की रफ्तार और स्पोर्ट मोड में 78KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *