200MP कैमरा और 12GB RAM के साथ Redmi Note 13 Pro 5G सीरीज लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

चाइना की दिग्गज कंपनी xiaomi अपनी ब्रांड Redmi Note 13 Pro 5G सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जिसमें Redmi Note 13 Pro 5G…

Redmi 01 9 | Sach Bedhadak

चाइना की दिग्गज कंपनी xiaomi अपनी ब्रांड Redmi Note 13 Pro 5G सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जिसमें Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+5G शामिल हैं। आइए जानते है कि Redmi Note 13 Pro+5G और Note 13 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमतों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:- 100x जूम कैप्चर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo X100 Series, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

जानिए Redmi Note 13 Pro 5G और 13 Pro +5G की कीमत
कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर Redmi Note 13 Pro 5G स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $400 यानी 33189 रुपए है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और ऑरोरा पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 13 Pro 5G के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $304 यानी 25,224 रुपए है। कलर ऑप्शन के मामले में यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, ओशन टील और ऑरोरा पर्पल कलर में उपलब्ध है।

Redmi 05 1 | Sach Bedhadak

Redmi Note 13 Pro 5G, 13 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 13 5G 6.67-इंच फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। जिसका रेजोल्यूशन 2712×1220 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+512 स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+512GB स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120 वॉट हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 161.4mm, चौड़ाई 74.2mm, मोटाई 8.9mm और वजन 204.5 ग्राम है।

Redmi Note 13 Pro+5G में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का Micro Camara दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इस स्मार्टफोन की स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर से लैस है। इसके अलावा ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और IR ब्लास्टर शामिल है। इस स्मार्टफोन में 5,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट करती है।