Hyundai Verna 2023: भारतीय बाजार में कल लॉन्च होगी न्यू जनरेशन हुंडई वरना, Skoda Slavia सहित इन कारों को देगी कड़ी टक्कर

Hyundai Verna 2023 Launch : हुंडई मोटर इंडिया 21 मार्च 2023 को भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन वरना सेडान की लॉन्चिंग करने वाली है।…

Hyundai Verna 2023

Hyundai Verna 2023 Launch : हुंडई मोटर इंडिया 21 मार्च 2023 को भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन वरना सेडान की लॉन्चिंग करने वाली है। कोरियाई कार निर्माता ने पहले ही कॉम्पैक्ट सेडान के लिए बुकिंग शुरू कर दी है जो भारत में होंडा सिटी, वोक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और मारुति सुजुकी सियाज की पसंद को कड़ी टक्कर देगी।

यह खबर भी पढ़ें:-2,000 रुपए सस्ता हुआ Moto G73 स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट दे रहा जबदरस्त ऑफर, EMI पर भी उपलब्ध

image 2023 03 20T141131.058 | Sach Bedhadak

नई वरना 1,765 मिमी की चौड़ाई के साथ अपने सेगमेंट में सबसे चौड़ी सेडान होगी। 2,670 मिमी का इसका व्हीलबेस भी सेगमेंट में सबसे लंबा होने वाला है, जो लेगरूम का वादा करता है। नई पीढ़ी की वेरना 4,535 मिमी लंबी और 1,475 मिमी ऊंची है। हुंडई मोटर को 15-इंच अलॉय व्हील्स के साथ पेश कर सकती है।

image 2023 03 20T141236.272 | Sach Bedhadak

जानिए न्यू वरना सेडान के फीचर्स

साल 2023 की नई जनरेशन की वरना सेडान में नई तकनीकी के सभी फीचर्स मिलेगे, जिसमें एक 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा। इस कार में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे 3 ड्राईविंग मोड्स मिलेंगे। इसके साथ ही नई सेडान में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) भी मिलेगा, जिसमें लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है। सुरक्षा की दृष्टि से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, वीएसएम, ट्रेक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलेगा।

नई सेडान में वरना में मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 पीएस की पावर और 144 एम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, इसके साथ ही इसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्सन होगा, जो 160 पीएस की पॉवर- 253 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस कार में स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और वैकल्पिक तौर पर 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *