नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी सरकार ने बुधवार को एक बार फिर बड़ा कदम उठाते हुए चीन और दूसरे देशों के 348 ऐप को बैन कर दिया है। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि ये ऐप भारतीय यूजर्स की जानकारी एकत्रित कर देश के बाहर लगे सर्वरों को अनाधिकृत तरीके से जानकारी शेयर रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में रोडमल नागर के सवाल का जवाब देते हुए इन ऐप्स को बैन की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा और राज्य की सुरक्षा का उल्लंघन करते पाए गए हैं।
पहले 117 चीनी ऐप्स किए गए थे बैन
खबर है कि गेमिंग दिग्गज क्राफ्टन के एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) को भी प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। सरकार से गूगल को इन ऐप्स के सारे एक्सेस ब्लॉक करने को कहा है। बता दें कि इससे पहले भी साल 2020 में डेटा सुरक्षा का हवाला देते हुए भारतीय सरकार ने 117 चीनी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया था।