नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल होते है। जिसकी मदद से वे कई Apps और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है। अगर आप भी अपने एंड्रॉयड फोन में कई ऐप्स का इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ ऐप्स ऐसे हैं जो आपका डेटा चुराते है। इसके अलावा प्राइवेट डिटेल और बैंक संबंधी जानकारी चुराते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आपके प्राइवसी को भी अटैक कर सकते है। ऐसे 5 ऐप्स हैं जो आपका डेटा चुराने का काम करते हैं। वहीं ट्रेंड माइक्रो की नए सिक्योरिटी रिसर्च से साफ होता है कि मैलवेयर-लोडेड ड्रॉपर ऐप्स का टारगेट बैंकिंग जानकारी, पिन, पासवर्ड आदि समेत आपके डाटा चुराना होता है। यदि आपके एंड्रॉयड मोबाइल में भी ये ऐप्स है तो इन्हें तुरंत डिलीट करे दें।
आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते है ये ऐप्स
खबरों की माने तो ट्रेंड माइक्रो को एक नया ड्रॉपर वर्जन डावड्रॉपर मिला है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। बता दें कि चाहे गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया होगा। यह ऐप्स अभी भी आपके एंड्रॉयड फोन पर मौजूद हो सकते है। इन ऐप्स को हम आपको तुरंत हटाने की राय देते है। यहां देखें इन ऐप्स का नाम।
(1) Automatic call recorder
(2) Router vpn
(3) Super cleaner
(4) Universal saver pro
(5) Call recorder pro plus
31 अगस्त से कॉपीकैट ऐप्स पर बैन
गूगल सपोर्ट पेज के मुताबिक, जो Apps दूसरे ऐप्स कॉफीकैट करते है उन्हें 31 अगस्त से बैन कर दिया जायेगा। कॉफीकैट जैसे- दूसरे ऐप्स के डिजाइन, टाइटल, आइकॉन को क्लोन करते हैं। इसमें ये वीपीएन भी शामिल है जो एंड्रॉयड मोबाइल के डाटा का ट्रैक करने के लिए वीपीएन सर्विस क्लास का उपयोग करते हैं या क्लिक जनरेट करने के लिए ऐड्स पर रीडायरेक्ट करते हैं।