हम अक्सर अपने स्मार्टफोन पर बैक फ़ोन कवर लगाते है ताकि वह हमारे फ़ोन की सुंदरता को बनाए रखें। इसके अलावा फ़ोन के गिरने या स्क्रैच लगने के खतरे से भी बचा सके। लेकिन क्या आप जानते है कि फ़ोन पर कवर लगाने से आपका फोन ख़राब हो सकता है? जी हाँ, लम्बे समय तक फ़ोन पर कवर लगाने से फ़ोन में कई तरह के टेक्निकल फाल्ट उत्पन्न हो सकते है।
दरअसल हमारा मोबाइल फोन हीट जेनेरेट करता है। ऐसे में अगर मोबाइल फोन के कवर के कारण वह हीट फ़ोन में ही ट्रैप हो जाती है और बाहर निकल नहीं पाती है। ऐसे में अगर आपके फोन में हार्ड प्लास्टिक या रबर के कवर लगे हो तो यह नुकसानदायक साबित हो सकता है। यह हीट को आर-पार नहीं होने देते है। जिसकी वजह से हमारे फ़ोन का प्रोसेसर स्लो हो जाता है और फ़ोन के कई फीचर भी बहुत धीरे काम करते लगते है। इसके अलावा जब हम फ़ोन चार्ज करते है तब भी हमारे फ़ोन में हीट जेनेरेट होती है और कवर लगे होने के कारण वह हीट निकल नहीं पाती है।
जब हीट फ़ोन के आर पार नहीं हो पाती है तब फ़ोन की स्क्रीन गरम होने लग जाती है। फ़ोन की स्क्रीन गरम होने से फ़ोन के कई हिस्सों पर असर पड़ता है। फ़ोन के ओवरहीटिंग के कारण फ़ोन के नेटवर्क कनेक्टिविटी में भी कई परेशानिया आती है साथ में फ़ोन के कई फीचर्स जैसे कंपास सही से काम नहीं करते है। फ़ोन पर कवर के लगातार लगे रहने से फ़ोन के कवर में धूल जम जाती है जिसके कारण फ़ोन के कई ओपन स्पेस जैसे चार्जिंग स्पेस, स्पीकर्स इत्यादि बंद हो सकते है।
(लेखन- तीर्था)
(Also Read-भारत में 5G रोलआउट: कैबिनेट ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी)