Citron C3 SUV: भारतीय बाजारों में TATA Motors ने नई कार उतारी है। टाटा की किफायती मिनी SUV Punch भारतीय बाजारों में शानदार परफॉर्म कर रही है। इसी कार को टक्कर देने के लिए सिट्राएन (Citroen) एकदम (Citron C3 SUV) नई C3 कार पेश करने वाली है। आपको बता दें कि यह नई कार ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि यह कार कईं सारे फीचर्स लेकर आई है।
बता दें कि फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen जल्द ही भारत में अपनी दूसरी कार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में C3 SUV पेश की थी। जो कि पिछले कुछ समय से टेस्टिंग के दौरान (Citron C3 SUV) भारतीय सड़कों पर देखी जा रही है। फिलहाल यह कार बिना किसी स्टिकर के दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस जैसी कई कारों से किया जाएगा होगा। सोशल मीडिया पर इस कार की नई फोटो साझा करने के बाद इसके बाहरी हिस्से की कईं जानकारियां सामने आई है। यह कार फ्रांस की निर्माता कंपनी का भारत में दूसरा प्रोडक्ट होगा।
बता दें कि सिट्रॉएन C3 हैचबैक जैसे आकार की SUV जैसी दिखाई दे रही है। इसका बाहरी हिस्सा लगभग क्रॉस हैच जैसा दिखाई देता है। इसके चारों ओर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग भी दी गई है। दिखने में यह टाटा पंच (Citron C3 SUV) जैसी सामान्य माइक्रो SUV जैसी है। इस कार के अगले हिस्से में दमदार बोनट दिया गया है, जो सिट्रॉएन लोगों के साथ आता है। इसके अलावा यहां एलईडी हेडलैंप्स भी दिखाई दिए हैं।
इस कार को कॉमन मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। इसका व्हीलबेस 2,540 मिलीमीटर का है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी पिछली सीट्स पर बैठने वाले यात्रियों को भी खूब जगह मिलेगी। वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिमी है जो टाटा पंच के (Citron C3 SUV) मुकाबले थोड़ा कम है। इस कार के केबिन में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी देता है। इसके अलावा कार के साथ 1-लीटर का ग्लवबॉक्स और 315 लीटर का बूटस्पेस भी दिया गया है।
(Also Read-शोध ने खोजी कारगर पद्धति, चंद्रमा पर लैंडिंग पैड बनाने की तैयारी)